अमरोहा : छात्रा की बरामदगी के लिए बजरंग दल व परिजनों ने कोतवाली का किया घेराव...हसनपुर सीओ ने दिया आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। 16 जनवरी से लापता कक्षा 9 की छात्रा का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। जिसके चलते मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकताओं व छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंचकर घेराव कर लिया। कार्यकताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व परिजनों ने थाने के गेट पर बैठकर बिजनौर-बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हसनपुर सीओ ने बंजरग दल के कार्यकताओं व परिजनों को किसी तरह समझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।

शहर मोहल्ला निवासी कक्षा 9 की छात्रा 16 जनवरी को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन छात्रा का कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने गैर  समुदाय के युवक समेत 3 युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकताओं व परिजनों ने 27 जनवरी को थाने पहुंचकर थाने के घेराव कर छात्रा की बरामदगी की मांग की थी। लेकिन उस समय पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया था। जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकताओं व परिजनों ने पुलिस को 3 दिन में छात्रा की बरामदगी नहीं होने पर थाने का घेराव कर मार्ग जाम करने की चेतावनी दी थी।

 जिसके चलते मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकताओं व परिजनों ने थाने का घेराव कर लिया। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई इसके बाद बिजनौर-बदायूं मार्ग पर सभी ने धरना-प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। कार्यकताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हसनपुर सीओ दीप कुमार पंत ने किसी तरह बजरंग दल के कार्यकताओं व परिजनों को समझकर शांत कराया और यातायात सुचारु कराया। हसनपुर सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में गोरक्षा प्रमुख मेरठ प्रान्त हेमंत सारस्वत, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अशोक, जिला मंत्री विपिन शर्मा, जिला संयोजक कुशल, पीयूष चौधरी, योगेश चौधरी, जिला प्रमुख पीतम सिंह,  गौरव गोस्वामी, तुषार चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप
बजरंग दल के कार्यकताओं व परिजनों के थाने आने पर क्राइम इंस्पेक्टर ने उनसे छात्रा की बरामदगी नहीं करने की बात कहीं तो बजरंग दल के कार्यकताओं व परिजनों ने थाने के गेट पर बैठकर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा दिया। वहीं कार्यकर्ताओं ने क्राइम इंस्पेक्टर पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : चांद बीड़ी कंपनी के नाम से नकली बीड़ी बनाने वाले के घर पर छापा, सामान जब्त

संबंधित समाचार