रामपुर : दहेज में 5 लाख रुपये नहीं मिलने पर महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास, 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में 5 लाख रुपये और बुलेट मोटर साइकिल नहीं मिलने पर ससुरालियों ने महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। महिला मौका पाकर मायके आ गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

स्वार थाना क्षेत्र एक मोहल्ला निवासी एक महिला का कहना है कि 21 जून 2018 को उसकी शादी सिविल लाइन के अजीतपुर निवासी मोसिम से हुई थी। शादी के करीब एक साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन एक वर्ष के बाद ससुरालियों ने महिला से 5 लाख और एक बुलेट मोटर साइकिल की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। 

आरोप है कि 31 जनवरी को दोपहर के समय वह घर पर अकेली थी, तभी उसका देवर हाशिम कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। ससुर रफी, सास नसरीन जहां, जेठ रफी अहमद, देवर कासिम, हाशिम, ननद गुलशन और तबस्सुम ने महिला के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर मारने का प्रयास किया। महिला किसी तरह से मायके गई। उसने परिजनों को जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं : रामपुर : 18 वर्ष पुराने मामले में दोबारा होगी जांच, आजम खान पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप

संबंधित समाचार