पीलीभीत: बाघ की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, खेत में की कांबिंग तो दिखा ऐसा नजारा की उड़ गए होश...

पीलीभीत: बाघ की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, खेत में की कांबिंग तो दिखा ऐसा नजारा की उड़ गए होश...
प्रतीकात्मक फोटो।

पूरनपुर, अमृत विचार। शेरपुर गांव के पास बाघ होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। रात में ही खेत में कांबिंग की गई। मगर, बताए गए स्थान पर बाघ की जगह कई कुत्ते घूमते हुए मिले। पगचिन्ह देखने के बाद टीमें वापस लौट गईं।

तहसील क्षेत्र के गांव के आसपास करीब दो महीने से बाघ और तेंदुआ देखे जा रहे हैं। कई स्थानों पर वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। उस स्थान पर वन्य जीवों के पग चिन्ह भी मिले। सोमवार रात शेरपुर कलां गांव के पास बाघ दिखने का शोर मच गया। पूर्व प्रधान ने इसकी सूचना हरीपुर रेंजर बीएस रावत को दी। जानकारी लगते ही वन विभाग और सामाजिक वानिकी की टीम बताए स्थान पर पहुंच गई। रात के अंधेरे में टीमों ने खेत में काबिंग की। जिस जगह बाघ देखे जाने की सूचना दी गई थी। उस जगह कई कुत्ते घूमते हुए मिले। टीमों ने आस पास के खेतों में पग चिन्ह भी देखे लेकिन इस दौरान किसी वन्य जीव के पैरों के निशान नहीं मिले। सूचना फर्जी होने पर टीमें जांच पड़ताल के बाद वापस लौट गईं। रेंजर ने बताया कि शेरपुर के पास बाघ देखे जाने को सूचना दी गई थी। जांच में सूचना कोरी अफवाह निकली।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवती घायल, एक हिरासत में