Kanpur IIT की साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट इंजीनियर से यौन शोषण के मामले में आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने इंदौर से लेकर आगरा तक की थी छापेमारी

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में स्थित आईआईटी की साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट इंजीनियर से यौन शोषण के मामले में फरार चल रहा प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मालवीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अरुणाचल प्रदेश निवासिनी आईआईटी की साइबर प्रोजेक्ट इंजीनियर से इंदौर निवासी सहकर्मी प्रोजेक्ट इंजीनियर शुभम मालवीय पर शादी का झांसा देकर करीब एक वर्ष तक यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। आईआईटी प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराते ही आरोपी सहकर्मी से पुलिस ने मोबाइल फोन लिया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की। इसके बाद वह गिरफ्तार होने के डर से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में इंदौर और आगरा में उसके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। वहीं इस संबंध में डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह के अनुसार नाम दर्ज आरोपी शुभम मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया।