लखीमपुर खीरी: नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण करने पर फंसे, महिला समेत 3 लोगों पर FIR
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर में जिला अस्पताल रोड पर स्थित मोती लाल मेमोरियल ट्रस्ट (कामनाथ अस्पताल) के किरायेदारों ने नजूल की जमीन को बिना फ्री होल्ड कराए निर्माण कार्य शुरू करा दिया। नगर पालिका के रोकने के बाद भी चोरी छिपे निर्माण कार्य कराते रहे। कोतवाली सदर पुलिस ने अपर अभियन्ता नगर पालिका परिषद की तहरीर पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अपर अभियन्ता नगर पालिका परिषद अमर दीप मौर्य ने बताया कि नगर के अस्पताल रोड पर स्थित मोती लाल मेमोरियल ट्रस्ट (कामनाथ अस्पताल) के राकेश कुमार, सुनील कुमार और रिजवाना बेगम पत्नी कफील अहमद किरायेदार हैं। तीनों आरोपियों ने अवैध रूप से नजूल भूखण्ड पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। जबकि यह भूमि फ्री होल्ड नहीं है और न ही मानचित्र स्वीकृत कराया गया है।
निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंची नगर पालिका की टीम ने 11 दिसंबर 24, 18 दिसंबर और 12 जनवरी को निर्माण कार्य रुकवा दिया था, लेकिन इसके बाद भी किरायेदार राकेश कुमार, सुनील कुमार और रिजवाना बेगम पत्नी कफील अहमद चोरी छुपे निर्माण कार्य करवा रही हैं। शहर कोतवाल ने बताया कि अपर अभियन्ता नगर पालिका परिषद की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अब ट्रेनों की तरह बसों की भी मिल सकेगी लोकेशन, GPS और पैनिक बटन लगाया
