पीलीभीत: जल और गृहकर के विरुद्ध आपत्ति दर्ज, व्यापारी बोले- विकास, आर्थिक सूचकांक का रखें ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: नए जलकर और गृहकर आरोपण के विरुद्ध लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई है। व्यापार मंडल, सहकार भारती और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रतिनिधियों की ओर से सांकेतिक रुप से ज्ञापन नगर पालिका के प्रभारी ईओ को सौंपा गया। 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल की अगुवाई में तमाम व्यापारी बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम कार्यालय के बाहर व्यापारियों ने नगर पालिका के प्रभारी ईओ/एसडीएम आशुतोष गुप्ता को संयुक्त रुप से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नए जलकर व गृहकर आरोपण के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही लिखित रुप से आपत्ति सौंपी गई।

व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार के कर आरोपण में पीलीभीत के आर्थिक सूचकांक को भी दृष्टिगत जरूर किया जाए। वार्षिक किराए की दरों का आकलन पीलीभीत व शाहजहांपुर में एक जैसा प्रतीत हो रहा है, जबकि विकास में दोनों जिलों में बहुत बड़ा फर्क है। ऐसे में किसी भी प्रकार का कोई भी करारोपण जनपद के विकास व आर्थिक सूचकांक को ध्यान में रखकर और जनता व व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को साथ में लेकर करने की मांग की। 

प्रभारी ईओ ने आश्वासन दिया कि कोई भी करारोपण बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए नहीं किया जाएगा और शीघ्र ही एक बैठक संयुक्त रूप से व्यापारियों व नगर पालिका परिषद की बुलाई जाएगी। जिसमें सहमति बनने के उपरांत ही प्रस्तावित कर की दरें लागू होंगी। ज्ञापन देने वालों में  रजत अग्रवाल, अतुल अग्रवाल,रजत कटियार, प्रियांश अग्रवाल, शुभम गुप्ता, हिमांशु जैसवार, तुषार अग्रवाल आदि थे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बाघ की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, खेत में की कांबिंग तो दिखा ऐसा नजारा की उड़ गए होश...

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज