इंतजार समाप्त... आज शपथ लेगी शहर की सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जनपद के सभी निकायों के नव निर्वाचित महापौर एवं अध्यक्ष आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे।इसी के साथ ही निर्वाचित शहर की सरकार का काम शुरू हो जाएगा। शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी छह निकायों में आज (शुक्रवार) को शपथ ग्रहण होगा। लगभग सवा वर्ष बाद निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि कामकाज संभालेंगे। वर्ष 2023 के नवंबर में कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक नियुक्त थे। इस वर्ष 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना हुई। इसके बाद शहरों की सरकार का निर्वाचन हो गया था हालांकि शपथ ग्रहण पूरा नहीं हो पाया था। इधर, शासन के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने सभी निकायों को सात फरवरी तक शपथ ग्रहण कराने के निर्देश दिए और शपथ दिलाने के लिए अधिकारी भी नामित किए हैं। इसके बाद निकायों में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। 

 

नैनीताल: नगर पालिका परिषद नैनीताल का नया बोर्ड शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल समेत सभी 15 वार्डों के सभासदों को शपथ दिलाएंगी। सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपने-अपने पदों की शपथ लेंगे। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि समारोह में स्थानीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इधर, भवाली में भी शुक्रवार दोपहर 2 बजे पालिका मैदान में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष और सभी सात वाडौँ के सभासद शपथ लेंगे। यहां एसडीएम बीसी पंत सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद पहली बोर्ड बैठक का आयोजन पालिका सभागार में किया जाएगा। वहीं, भीमताल नगर पालिका में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एसडीएम धारी केएन गोस्वामी शपथ दिलाएंगे।

संबंधित समाचार