हरदोई: कब्जा के नीयत से आश्रम में घुसे समिति के चेयरमैन को पुलिस ने दबोचा, माउजर व 8 कारतूस बरामद, जानें पूरा मामला

हरदोई। पुलिस ने संत कृपाल नगर आश्रम पर कब्जा करने की साजिश को नाकाम करते हुए क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन और उसके दो साथियों को उस वक्त दबोच लिया जब आरोपी हाथ में माउजर लहराते हुए आश्रम में घुस कर वहां अनुयायिओं को धमका रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए पास से जर्मन कंपनी का माऊजर और 8 कारतूस बरामद किए है।
जैसा कि सण्डीला पुलिस का दावा है कि कासिमपुर थाने के जरहा निवासी अमित सिंह पुत्र बलराम सिंह जोकि सण्डीला कस्बे के बाबा हज़ारा बाग़ कालोनी सण्डीला में रहते है,को अपने साथियों देवनगरी अतरौली के रहने वाले और बाबा हज़ारा बाग़ कालोनी सण्डीला में रह रहे रोहित पुत्र हरिनाम और अतरौली थाने के भुलभुला निवासी सूरज भदौरिया पुत्र सुरेंद्र सिंह को बुधवार की रात संतकृपाल नगर आश्रम से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से माउज़र और 8 कारतूसों की बरामदगी की बात कही है।
जैसा कि बताया गया है कि अमित सिंह जरहा के प्रधान के अलावा क्रय-विक्रय सहकारी समिति सण्डीला के चेयरमैन भी हैं,आरोप है कि अमित सिंह अपने ऊंचे रसूख के बूते आश्रम पर कब्ज़ा करना चाहते हैं,उन्होनें आश्रम में पहुंच कर वहां मौजूद अनुयायिओं को धमकाया,उसी बीच पुलिस को पता चल गया,आनन-फानन में एसएसआई इफ्तिखार हुसैन, एसएसआई सुनील कुमार मिश्र, एसआई रामानंद मिश्रा व कांस्टेबिल दिवाकर मिश्रा के साथ तीनों को आश्रम के अंदर से दबोच लिया, उनके पास से माउज़र और कारतूस बरामद हुए है।
रसूख ऐसा कि कांपती थी खाकी!
आश्रम पर कब्ज़ा करने की साजिश के आरोपी अमित सिंह का काफी ऊंचा रसूख माना जाता है। पहले तो माननीयों से नज़दीकी और ऊपर अफसरशाही में गहरी पैठ रखने वाले अमित सिंह की सूबे के पुलिस मुखिया यानी डीजीपी तक भी पहुंच है। बवाल होने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की गिरफ्त में आए अमित सिंह की फोटो डीजीपी के साथ बड़ी तेज़ी से वायरल होरही है,कहा जा रहा है कि पुलिस भी ऊपर तक दबदबा बनाए रखने वाले अमित सिंह के आगे कांपती थी।
यह भी पढ़ें:-अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए 33 गुजराती नागरिक, 4 नाबालिग और महिलाएं भी शामिल