बागेश्वर की विशाखा ने ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल, आप भी दीजिए बधाई...
हल्द्वानी, अमृत विचार। बागेश्वर की विशाखा शाह ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प को बदौलत ताइक्वांडो में सिल्वर पदक अपने नाम किया। गुरुवार को इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स के मल्टीपरपज हॉल में हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विशाखा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की डॉली मालविया को हराया। हालांकि वह फाइनल में गुजरात की तिशा से हार गई और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
यह उनका पहला राष्ट्रीय खेल है। इससे पहले वह राष्ट्रीय स्तर पर 7 मेडल जीत चुकी हैं। उनकी मां किरन शाह आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं जबकि पिता नहीं हैं। उनका एक जुड़वा भाई है और वह भी 38 वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर रहा है लेकिन उसे क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। विशाखा ने बताया कि उन्होंने 7 साल पहले ताइक्वांडो खेलना शुरू किया था। शुरुआत तो शौक के लिए किया था लेकिन जब खेल से लगाव बढ़ा तो उन्होंने इसे अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। विशाखा ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए वह 6-6 घंटे प्रैक्टिस करती थीं। साथ ही जिम में लगभग 1 घंटा पसीना बहाती थी। कहा कि उनके साथ एक सबसे बड़ी समस्या है कि कई कोशिशों के बावजूद वह अपना वजन नहीं बढ़ा पाती हैं जिससे उन्हें दिक्कत होती है।

