लखीमपुर खीरी : सूने मकान में घुसकर किया हजारों का सामान चोरी, लेकिन धरा गया युवक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कुकरा, अमृत विचार। कस्बे के एक सूने घर में मोहल्ले के ही युवक ने घर में घुसकर हजारों के सामान की चोरी की। पड़ोसियों ने आहट पाकर चोर को मय सामान पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है, जिसका मैलानी पुलिस ने चालान भेज दिया है।

कस्बा निवासी मोहम्मद नसीम खां ने मैलानी थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पांच फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे वह अपने ममेरे भाई पड़ोस में ही नसीर खां पुत्र सुल्तान खान के यहां मिलने के लिए गया था। घर पर कोई मौजूद नहीं था। तभी ममेरे भाई नसीर खां की बेटी सीमा बानो दौड़ती हुई आई और बोली कि आपके घर का दरवाजा खुला है, कोई आदमी घर में घुसा है। वह अपने ममेरे भाई के साथ दौड़कर घर पहुंचा तो देखा कस्बे का ही हसीब खां पुत्र फरीद खां घर से बोरी में सामान भरकर भाग रहा है, जिसे दोनों लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बोरी खोलकर देखा तब पता लगा कि वह एक गैस चूल्हा, मिक्सी जार, स्टील की पांच प्लेट, ई रिक्शा का चार्जर, एक रिंच, पंखे की मोटर, टूटा पंखा, स्कूटी का नया मुट्ठा आदि चोरी कर ले जा रहा था। शोर मचाने पर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए, जिन्होंने आरोपी हसीब खां को चैकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसका चालान भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले में घायल किशोर की 16 दिन बाद हुई मौत

संबंधित समाचार