Lucknow News : महिला को बातों में फंसाकर गले से उतार ली चेन, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow News : महिला को बातों में फंसाकर गले से उतार ली चेन, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow, Amrit Vichar : विकासनगर स्थित सबौली के पास -रिक्शा पर सवार दाे महिलाओं ने बातचीत कर महिला को फंसाया। चेन देखने के बाद महिलाओं ने रुमाल में लपेटकर थमा दी। घर पहुंचकर पीड़िता ने रुमाल की पुड़िया खोली तो चेन गायब थी। एसओ विकासनगर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

मड़ियांव गांव के निवाती टोला निवासी रुकसार 28 जनवरी को अलीगंज इलाके में दवा लेने के लिए गईं थीं। दवा लेकर वह -रिक्शा से लौट रही थी। रास्ते में गुलाचीन मंदिर के आगे दो महिलाएं भी उसी -रिक्शे पर बैठ गयी। अंजान महिलाओं ने रुकसार से बात करना शुरू कर दिया। अपनी बातों में फंसाकर महिलाओं ने पीड़िता से कुछ खिलाने के लिए कहा। पीड़िता उन लोगों को खिलाने-पिलाने के लिए सब्जीमंडी के पास उतर गईं। महिलाओं ने पीड़िता से आगे मौजूद ठेले पर खाने की बात कही। दोनों महिलाएं पीड़िता को सबौली की तरफ ले गईं। इसके बाद उन महिलाओं ने रुकसार से उनकी चेन देखने के लिए मांगी। सड़क पार करने के बाद महिलाओं ने पीड़िता को रूमाल में चेन बांध कर दी और कहा कि घर पर जाकर खोलना। पीड़िता ने घर जाकर देखा तो चेन गायब थी। पीड़िता ने गुरुवार को विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी, रिपोर्ट दर्ज

इंस्पेक्टर कृष्णानगर पी के सिंह के मुताबिक एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी में सुरेश कुमार शर्मा का मकान हैं। सुरेश के अनुसार वह नोएडा में अपने पुत्र के पास रहते हैं। लखनऊ के उनके मकान के नीचे के तल पर किरायेदार गंगेश मिश्रा सपरिवार किराये संग रहते है। पीड़ित के अनुसार 25 जनवरी को उनके किराएदार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये परिवार के साथ गये थे। 2 फरवरी को समारोह से वापस आने के बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जिस पर किरायेदार ने मकान मालिक को घर में चोरी होने की जानकारी दी सुरेश के मुताबिक उन्होंने लखनऊ में अपने निवास पहुंच देखा कि उनके ऊपरी मंजिल के आवास से कुछ सामान चोरी गया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ अग्निकांड : ट्रक में लगी आग, लाखों रुपये की स्टेशनरी जलकर राख

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा