महत गांव के कपिल ने बॉक्सिंग में स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

खटीमा, अमृत विचार। 38वें राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग में महतगांव चकरपुर के कपिल पोखरिया ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया। कपिल के स्वर्ण पदक जीतने से परिजनों खुशी का माहौल है।
 उत्तराखंड की बॉक्सिंग टीम में शामिल कपिल पोखरिया ने फाइनल मैच में मध्यप्रदेश के बाॅक्सर को हराकर उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

कपिल पोखरिया वर्तमान में 15 कुमाऊ रेजीमेंट में हवलदार के पद पर पुणे में तैनात है। कपिल की इस सफलता से खटीमा समेत महत गांव चकरपुर के लोगों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र वासियों ने कपिल के घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दी। कपिल के पिता नरेंद्र सिंह पोखरिया सेना से सेवानिवृत्त है। माता गुड्डी देवी गृहणी हैं।