मुरादाबाद : नगर निगम के कर अनुभाग की अहम कड़ी कमजोर, टीएस के चार पद में से दो तैनात

इसमें भी एक का हो गया गैर जनपद स्थानांतरण अब सिर्फ एक पर दारोमदार, बड़े बकायेदारों को नोटिस देने आदि के काम में हो रही दिक्कत

मुरादाबाद : नगर निगम के कर अनुभाग की अहम कड़ी कमजोर, टीएस के चार पद में से दो तैनात

राजस्व निरीक्षकों की लचर कार्यशैली भी पड़ रही भारी मिले लक्ष्य में से अब तक 35 करोड़ रुपये की हुई है वसूली, 32 करोड़ से अधिक का टैक्स है बकाया

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम के कर अनुभाग की अहम कड़ी कमजोर है। कर अधीक्षक (टीएस) के स्वीकृत 4 पदों में से केवल दो की तैनाती है। इसमें से भी एक कर अधीक्षक का स्थानांतरण दूसरी जगह हो गया है। ऐसे में शासन से मिले कर वसूली के लक्ष्य को हासिल करने में पसीने छूट रहे हैं।

नगर निगम प्रशासन को गृहकर व जलकर वसूली के लिए इस बार शासन 67.66 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। फरवरी के प्रथम सप्ताह बीतने तक अभी तक केवल 35 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। अभी भी 32 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया केवल 101 बड़े बकायेदारों पर ही है। जिसकी सूची नगर आयुक्त के निर्देश पर सार्वजनिक कर दी गई है। फिर भी कर वसूली के लिए अहम कड़ी माने जाने वाले कर अधीक्षक के पदों पर रिक्ति से काम प्रभावित होने से कर अनुभाग के अन्य अधिकारियों को मुश्किल हो रही है। चार में से केवल दो की तैनाती है। इसमें से भी एक का दूसरी जगह स्थानांतरण हो चुका है वह किसी भी दिन रिलीव हो सकते हैं। ऐसे में काम में और अड़चन बढ़ेगी। वहीं राजस्व निरीक्षक 10 हैं। लेकिन बकायेदारों को बिल व नोटिस देने में उनके शिथिल रवैए से निगम प्रशासन की फजीहत भी हो रही है। क्योंकि लक्ष्य हासिल करने के लिए एक तरफ शासन का दबाव है तो दूसरी ओर कर अधीक्षकों की कमी व राजस्व निरीक्षकों की सुस्ती भारी पड़ रही है।

अब वित्तीय वर्ष के बचे शेष दिनों में कड़ी मशक्कत करने पर ही किसी तरह लक्ष्य के करीब पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि विभाग में कर अधीक्षक (टीएस) के कुल 4 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 2 पद पर तैनाती थी। इसमें से एक का ट्रांसफर हो गया है। जबकि राजस्व निरीक्षक के 10 पद हैं। हर राजस्व निरीक्षक को प्रतिदिन 20 घरों व प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर टैक्स की वसूली करने के लिए कहा गया है। काम में लचर रवैया दिखाने वालों पर सख्ती होगी।

 

ये भी पढे़ं : Mahakumbh 2025: बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, आयोजन के लिए की योगी सरकार की तारीफ

ताजा समाचार

बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम
यूपी: भाजपा में प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा होने के बाद ही होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी
कैदी की पिटाई का आरोप, मानवाधिकार आयोग से शिकायत; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जताया रोष
लखीमपुर खीरी में ट्रेन की सेवा से रोडवेज को हुआ नुकसान, केवल दो बसें जा रही हैं टनकपुर
लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन