छत्तीसगढ़: पिकअप का फटा टायर, अनियंत्रित होकर पलटा...दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शुक्रवार रात ओडिशा से बारात लेकर वापस आ रहा एक पिकअप वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हुए हैं।

यह घटना नरतोरा के पास की है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव पहुंचाया।

सुत्रों के अनुसार पिकअप में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोगों का इलाज जारी है। बारात बरभाठा पटेवा से ओडिशा गई थी और बीती रात वापस आने के दौरान यह हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- संतों ने देश की संस्कृति, एकता को बनाए रखने और ज्ञान के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : अमित शाह