Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया ट्रंप के गाजा प्रस्ताव का विरोध, बोले- यह मुस्लिम समाज को मंजूर नहीं

Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया ट्रंप के गाजा प्रस्ताव का विरोध, बोले- यह मुस्लिम समाज को मंजूर नहीं

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को लेकर दिए गए प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल गाजा के नागरिकों बल्कि पूरी मुस्लिम दुनिया के लिए अस्वीकार्य है।

क्या था ट्रंप का प्रस्ताव?
डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया था कि गाजा के निवासियों को पड़ोसी देशों  मिस्र, सीरिया और लेबनान में बस जाना चाहिए, जबकि अमेरिका इस क्षेत्र का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में लेगा। लेकिन यह प्रस्ताव पूरी मुस्लिम दुनिया द्वारा नकार दिया गया है।

अमेरिका की नीतियों पर उठाए सवाल
मौलाना रजवी ने अमेरिका की दोहरी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका खुद को मानवता का समर्थक बताता है, लेकिन एक तरफ राहत सामग्री बांटता है और दूसरी तरफ युद्ध के लिए हथियार सप्लाई करता है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका मुस्लिम देशों से अच्छे संबंध बनाने की बात करता है लेकिन इजराइल को पूर्ण समर्थन देता है, जिससे उसकी नीति दुनिया के सामने उजागर हो चुकी है।

भारत के मुसलमान गाजा के समर्थन में
मौलाना रजवी ने कहा कि भारत के मुसलमान गाजा के लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी मुश्किल घड़ी में उनके समर्थन में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार हमेशा से फिलिस्तीनियों के अधिकारों की समर्थक रही है। गाजा के मुस्लिम भाइयों के लिए भारत के मुसलमानों की दुआएं और समर्थन हमेशा रहेगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अमृत सरोवर बनाने में खेल! प्रधान-तकनीकी सहायक और सचिव दोषी, वसूली के आदेश