Bareilly: अमृत सरोवर बनाने में खेल! प्रधान-तकनीकी सहायक और सचिव दोषी, वसूली के आदेश

बरेली, अमृत विचार : नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत चुनुआ में मनरेगा के तहत कराए गए कामों में बड़ा गोलमाल किया गया। वन विभाग से मुफ्त मिलने वाले पौधों की निजी नर्सरी से मनरेगा के बजट में खरीदारी दिखा दी। रकबा कम होने के बाद भी अमृत सरोवर के नाम से तालाब की खोदाई की जा रही थी। मनरेगा लोकपाल ने तीनों मामलों की जांच में प्रधान, तकनीकी सहायक और सचिव को दोषी ठहराया है। इसके अलावा एपीओ (अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी) को भी जिम्मेदार मानते हुए वसूली के आदेश दिए हैं।
चुनुआ के निवासी हरद्वारी लाल ने पौधरोपण, रोजगार सेवक की जगह महिला मेट को जिम्मेदारी देने, कम रकबे के बावजूद अमृत सरोवर के लिए तालाब की खोदाई करने की शिकायत की थी। मनरेगा लोकपाल शिशुपाल मौर्य ने जांच शुरू की तो कई अभिलेख अधूरे मिले।
उन्होंने संबंधित से जवाब मांगा लेकिन नहीं मिला। 28 जनवरी को ने गांव में जाकर जांच की और ग्राम सचिवालय में शिकायतकर्ता, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक, महिला मेट को बुलाकर बात सुनी। मनरेगा श्रमिकों को भी बुलाकर बात की गई।
मनरेगा लोकपाल के अनुसार पूछताछ करने पर महिला मेट गीता ने कहा कि उसे नहीं बुलाया जाता है। इससे साफ हुआ कि रोजगार सेवक के होते हुए प्रधान ने अधिकारों का दुरुपयोग किया और आईडी महिला मेट को देकर श्रमिकों की हाजिरी लगवाई। इसके लिए प्रधान जिम्मेदार पाए गए।
इसके अलावा पौधरोपण के नाम पर निजी नर्सरी से मनेरगा के बजट से तीन लाख 9 हजार 609 रुपये खर्च दिखाया गया जबकि मनरेगा का बजट पौधरोपण में खर्च नहीं किया जा सकता। जबकि पौधे मुफ्त दिए जाते हैं। इस मामले में प्रधान, तकनीकी सहायक और सचिव को दोषी माना गया है।
वहीं ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने के लिए गाटा संख्या 281 में खोदाई का कार्य किया गया, जबकि रकबा कम होने की वजह से यह अमृत सरोवर के मानकों में नहीं है। ब्लॉक स्तर से भी लापरवाही पाई गई है। इसके लिए तत्कालीन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को दोषी पाया गया है।
उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब आगे खोदाई का कार्य न हो सके, इसके लिए आईडी बंद करने के लिए आदेश दिया गया है। पौधरोपण के नाम पर खर्च की गई मनरेगा की धनराशि तीन लाख 9609 रुपये की वसूली ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव से की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: जिस घर में बज रही थीं शहनाइयां, वहां गूंजी चीख-पुकार, सड़क हादसे में दूल्हा समेत 2 की मौत