Bareilly: जिस घर में बज रही थीं शहनाइयां, वहां गूंजी चीख-पुकार, सड़क हादसे में दूल्हा समेत 2 की मौत

Bareilly: जिस घर में बज रही थीं शहनाइयां, वहां गूंजी चीख-पुकार, सड़क हादसे में दूल्हा समेत 2 की मौत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी समारोह के बाद रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने गए दूल्हे की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही दुल्हन और परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

शादी के बाद निकले थे मिठाई लेने
मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है। उनके बेटे सतीश की शादी गुरुवार को मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति से हुई थी। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन की विदाई कराकर पूरा परिवार घर पहुंचा।

रात में कुछ रिश्तेदारों की विदाई के लिए मिठाई लेने की जरूरत पड़ी, तो सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन (20), बहन के देवर विजनेश (25), दोस्त रोहित (20) और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से मिठाई लेने शहर की ओर निकला।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास तेज रफ्तार में जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूल्हे की भी मौत, दुल्हन सदमे में बेहोश
हादसे में दूल्हा सतीश और उसके दोस्त रोहित को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। दुल्हन की हालत इतनी खराब हो गई कि वह सदमे से बेहोश हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शादी के महज 24 घंटे के भीतर दूल्हे की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रिश्तेदार और गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन इस हादसे से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

यह भी पढ़ें- बरेली में दर्दनाक हादसा! ठेले को बचाने के चक्कर में बाइक कार से टकराई, 3 लोगों की मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कमजोर और शोषित लोगों की आवाज थे राम मनोहर लोहिया, जयंती पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार
Raebareli News : एसडीओ ने संविदा कर्मी को दफ्तर में दी ऐसी सजा, कराई उठक-बैठक... अब वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अयोध्या: मुसलमानों को मौला अली के बताए रास्तों पर करना चाहिए अमल- उलेमा  
Kanpur IIT में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्वांटम मिशन समन्वय फेस्ट की शुरुआत, नए स्टार्टअप प्रदर्शित हुए, इन बातों पर हुई चर्चा...
पीलीभीत: जर्जर सड़कें और कूड़े के ढेर बने मलिन बस्ती की पहचान, आए दिन हो रहे हादसे