बिठूर में नया फायर स्टेशन: 2 दमकल गाड़ियां 24 घंटे रहेंगी मौजूद, 50 वर्ग किमी क्षेत्र में आग की घटनाओं पर पाएंगी काबू
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर में अगले माह से फायर स्टेशन खुल जाएगा। यहां फायर ब्रिगेड टीम के साथ दो दमकल गाड़ियां 24 घंटे मौजूद रहेंगी, जो 50 वर्ग किमी क्षेत्रफल के दायरे में आग की घटनाओं पर काबू पाएंगी। जरुरत पर चौबेपुर फायर स्टेशन का सहयोग लिया जाएगा।
बिठूर निवासी काफी समय से फायर स्टेशन की मांग कर रहे थे। बिठूर क्षेत्र में आग लगने पर अभी 10 किमी दूर स्थित चौबेपुर से दमकल गाड़ियां पहुंचती थीं। कई बार फजलगंज, कर्नलगंज व अनवरगंज फायर स्टेशनों से दमकल बुलानी पड़ती थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि गर्मी में अग्निकांड के हादसे बढ़ जाते हैं। बिठूर में अगले माह से नया फायर स्टेशन खुल जाएगा। 24 घंटे 2 फायर की गाड़ियां मौजूद रहेंगी।
शहर में अब 20 दमकल गाड़ियां
बिठूर फायर स्टेशन में 2 दमकल गाड़ियां मिलने से शहर के फायर स्टेशनों में दमकल गाड़ियों की संख्या 20 हो जाएगी। अभी फजलगंज फायर स्टेशन में 5, कर्नलगंज, मीरपुर व लाटूश रोड में 3-3, किदवई नगर में 2, चौबपुर में 1, घाटमपुर फायर स्टेशन में एक दमकल गाड़ी है।
