हरदोई: पिता की आशिकी से परेशान बेटे ने गोली मार कर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

हरदोई: पिता की आशिकी से परेशान बेटे ने गोली मार कर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। हरदोई के  शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा के रहने वाले एक युवक ने अपने पिता के अवैध संबंधों को लेकर घर में रोज-रोज हो रही कलह से तंग आकर खुद को तमंचे से गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल एवं क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद परिजनों से बात की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।

नेवादा गांव के रहने वाले विमलेश कुमार के कपूरापुर गांव की रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे। इन्हीं अवैध संबंधों को लेकर विमलेश के परिवार में आए दिन पति-पत्नी के बीच में विवाद होता था, जिससे विमलेश के बच्चे काफी परेशान थे।शनिवार को दोपहर 11:30 बजे इसी बात को लेकर कलह होने लगी। विमलेश के घर में उसकी ससुराल से उसके साले और कुछ अन्य रिश्तेदार भी आए हुए थे। इसी दौरान अर्जित उर्फ चुम्मू ने तमंचा उठाया और अपने सीने पर गोली मार ली।

परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में अर्जित को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। ग्राम भादसी के पास उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल फोर्स बल के साथ नेवादा पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद परिजनों से बातचीत की। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नेवादा में विमलेश के पुत्र अर्जित ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जांच में गांव वालों और मृतक के परिजनों ने बताया मृतक के माता पिता में आपसे में लड़ाई होती रहती है। इसी अवसाद से ग्रस्त होकर अर्जित ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। फील्ड यूनिट ने घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

मृतक की बहन ने बताया किसी अन्य औरत के प्रेम में उसका पिता उसकी मां के साथ आए दिन दुर्व्यवहार किया करता था। शुक्रवार की रात में उसके पिता ने उसकी मां को बहुत मारा था। किसी को खाना नहीं खाने दिया था। जिस पर उसके भाई ने मामा को फोन कर बुलाया था। घटना के समय उसकी मां दवा लेने गई थी। मामा और पिता के साथ बातचीत हो रही थी।मृतक हाथ में लोड तमंचा लिए बैठा था। उसने खुद के सीने पर गोली मार ली।

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

 

ताजा समाचार

गोंडा: प्रेम-प्रसंग में युवक की गला काटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार...5 दिन से लापता था मृतक 
लखीमपुर खीरी: माया देवी हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए वांछित लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर की पाकिस्तान में हत्या
रामपुर : हरीश गंगवार के सिर सजा भाजपा के जिला अध्यक्ष का ताज, पदाधिकारियों ने किया स्वागत
कासगंज: होली के बाद बसों की किल्लत, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार
IPL 2025 : घरेलू क्रिकेट की फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखना चाहते हैं करुण नायर, बोले-मैं दिल्ली कैपिटल्स में वापसी करके खुश हूं