मुरादाबाद : दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, एक दूसरे को खिलाई मिठाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत ‘मोदी की गारंटी’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर दिल्लीवासियों ने लगाई जीत की मुहर: जिलाध्यक्ष

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर आतिशबाजी कर खुशी मनाते भाजपाई
मुरादाबाद। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व जीत पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। बुद्धि विहार स्थित जिला कार्यालय पर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिल्ली की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक जीत ‘मोदी की गारंटी’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत पर जिला कार्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ एवं मिठाई वितरित करते हुए एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, मनोज गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, महामंत्री राजन बिश्नोई, हर ज्ञान सिंह, चंद्रपाल सैनी, कमल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, आईटी संयोजक आदित्य शंख्यदार, चौधरी हुकुम सिंह, आचार्य नरेंद्र देव, मास्टर सत्यपाल सिंह, नवीन चौधरी, दीपक गोयल, चकित चौधरी, मयूर भाटिया, सुमन देवी, वालेचरण वाल्मीकि सभी मोर्चे के अध्यक्ष एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नगर निगम के कर अनुभाग की अहम कड़ी कमजोर, टीएस के चार पद में से दो तैनात