रामपुर : चैंबर तोड़े जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अधिवक्ता, 10 फरवरी से करेंगे हड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। चैंबर तोड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद से अधिवक्ता शनिवार को बार सभागार के सामने टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बार अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू का कहना है कि 10 फरवरी से अधिवक्ता हड़ताल शुरू कर देंगे।  

बता दें कि बार सभागार के सामने और आसपास वर्षों से बने चैंबरों पर अधिवक्ता बैठते आ रहे हैं। लेकिन, कुछ दिन पहले एक पत्र जारी हुआ था। जिसमें इन चैंबरों को हटाकर न्यायालय भवन बनने की बात सामने आई थी। उसके बाद से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। बार अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू के नेतृत्व में अधिवक्ता लगातार बैठक करके इस समस्या का हल तलाश रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को  दिया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस है। 

शनिवार को अधिवक्ता बार अध्यक्ष के निर्देश पर बार सभागार में एकत्र हुए। उसके बाद कचहरी परिसर से चौराहे पर पहुंचे। विरोध प्रदर्शन करते हुए वापस बार सभागार के सामने आ गए। वहां पर टैंट लगाकर अनिश्चितकालानी धरने पर बैठ गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि 10 फरवरी से अधिवक्ता हड़ताल करेंगे। जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने धरनास्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं से जानकारी ली।

बार अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार से चैंबरों को तोड़े जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जोकि अनिश्चित कालीन चलेगा। विनय शर्मा, अशोक कुमार, राजबहादुर, प्रदीप कुमार गंगवार, विशेष कुमार यादव, हरविन्दर सिंह, सुरेश सैनी, राजीव लोधी, नरेश लोधी, सतपाल सिंह, शोभित सक्सेना, राहुल यादव, जितेंद्र प्रधान, श्याम लाल, पृथ्वीभान सिंह, अजय पाठक, चेतराम, पकंज कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : रामपुर : सरकारी गाटों में दर्ज हैं वक्फ की 2363 संपत्तियां, CM योगी के आदेश पर DM ने कराया वक्फ संपत्तियों का सर्वे

संबंधित समाचार