कासगंज: डीजे पर डांस करने के दौरान पत्रकार को लगी गोली, शादी की खुशियां मातम में बदलीं, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: शुक्रवार को रजत गार्डन के बाहर शहनाई बज रही थी। घराती,-बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच डीजे पर हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई और एक युवक के तमंचे से निकली गोली मांथे में घुस गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से विकलांग युवक को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। 

शुक्रवार को हनौता मार्ग पर रजत गार्डन में अलीगढ के थाना जावा क्षेत्र के गांव हैवतपुर निवासी ख्यालीराम के बेटा जयकिशोर की बारात आई हुई थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहारी निवासी दिनेश फौजी की बेटी की शादी की तैयारियां चल रह थी। बाहर शहनाई बज रही थी, कुछ लोग गार्डन में लगे डीजे पर डांस कर रहे थे, तो कुछ लोग पांडाल में खाना खा रहे थे। इसी बीच डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया। 

डीजे संचालक दीपू ठाकुर ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। पहला फायर आसमानी किया। दूसरा फायर सीधा पत्रकार राहुल माथुर के मार दिया। तमंचे से निकली गोली राहुल के माथे को चीरती हुई बाहर निकल गई। गोली लगते ही राहुल खून से लथपथ अवस्था में डीजे पर गिर गया और मौत हो गई। उधर राहुल की मौत की खबर सुनते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गई। डीजे खाली हो गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

लोग बिना खाना खाए ही बारात स्थल से भाग गए। इसी बीच कुछ लोगों ने हिम्मत जुटा कर गोली मारने वाले देवराज ठाकुर उर्फ दीपू ठाकुर को मय तमंचा कारतूस के साथ दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद जल्दी-जल्दी शादी की रस्म अदा की गई। दुल्हन को रात में ही विदा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: शादी समारोह में गोली लगने से रिपोर्टर की मौत, परिजन बोले- षड्यंत्र के तहत हुई हत्या

संबंधित समाचार