शाहजहांपुर: युवती को घर से उठाकर ले गए दबंगों ने कमरे में किया बंद, छेड़छाड़ का आरोप

खुटार, अमृत विचार। घर में अकेली युवती को दो युवक जबरन उठाकर अपने घर ले गए। जहां छेड़छाड़ के बाद कमरे में ताला लगाकर उसे बंद कर दिया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज तो दूर मौके पर पहुंच कर जांच करने की जरूरत नहीं समझी। पुलिस ने युवती को वापस लौटा दिया।
क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह घर में अकेली थी। पिता और मां खेत पर गए हुए थे। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दो युवक घर में घुस आये और जबरन उसे एक युवक अपने साथी के साथ घर ले गया। जहां दोनों लोगों ने युवती से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने अंगोछा से उसके मुंह में लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद उक्त कमरे में ले गए और उसे वहीं बंद कर दिया। उक्त लोगों ने बाहर से ताला लगा दिया। युवती की मां तलाश करती हुई उक्त आरोपी के घर पहुंच गई। तभी एक युवक के ताऊ लाठी लेकर आये और गाली गलौज करने के साथ ही पिटाई पर उतारू हो गए। इसके बाद मां ने ताला तोड़कर उसे कमरे से बाहर निकाला। शनिवार देर शाम को युवती अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और तीन लोगों को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे वापस लौटा दिया है। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि मामला दोनों पक्षों में मारपीट का है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। छेड़छाड़ का आरोप निराधार है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में यात्रियों का एसी और स्लीपर कोच पर कब्जा