शाहजहांपुर: बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में यात्रियों का एसी और स्लीपर कोच पर कब्जा

दरवाजा न खोलने पर हुई नोकझोंक, कुंभ जाने वाले यात्रियों की फिर बढ़ी भीड़ 

शाहजहांपुर: बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में यात्रियों का एसी और स्लीपर कोच पर कब्जा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रयागराज संगम में कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की एक बार भीड़ ट्रेनों में फिर बढ़ गयी है। जनरल कोच में के दरवाजे न खुलने पर यात्रियों ने दरवाजे को डंडो से पीटा। लेकिन यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान कुंभ जाने वाले यात्रियों ने एसी और स्लीपर कोच पर कब्जा कर लिया। कई यात्रियों की ट्रेन तक छूट गई। इधर पांच दिन पूर्व कुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या घट गयी थी।
 
एक सप्ताह पूर्व कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घट गयी थी। प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में भीड़ नहीं थी। रेलवे टिकट घर से जनरल टिकट की एक दिन की बिक्री दौ सौ थी। इधर शुक्रवार से एक बार फिर कुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या में भीड़ बढ़ गई है। शनिवार की शाम सात बजे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था। बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस शाम साढ़े सात बजे प्लेटफार्म एक पर आकर रुकी। इस दौरान यात्री ट्रेन के कोच में चढ़ने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जनरल कोच के दरवाजे यात्रियों ने अंदर से बंद कर रखे थे। दरवाजा खुलवाने के लिए यात्रियों की अंदर बैठे यात्रियों से जमकर नोकझोंक हुई। दरवाजा न खोलने पर यात्रियों ने डंडों से दरवाजे को पीटा। जीआरपी और आरपीएफ ने कुछ दरवाजों को खुलवाया। जनरल कोच में जगह न होने पर यात्री स्लीपर कोच और एसी थ्री टायर में घुस गए। लोगों की बर्थ पर जबरन बैठ गए। आरक्षित यात्रियों की उनसे काफी नोकझोंक हुई। यात्री उनकी सीट से नहीं उठे और झगड़ा करने के लिए उतारु हो गए। कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इधर प्रयाराज संगम एक्सप्रेस के पहले की अपेक्षा शनिवार को अधिक टिकट बिके हैं। जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। ट्रेन प्लेटफार्म पर करीब दस मिनट तक खड़ी रही। 

शौचालय में भी कर लिया कब्जा 
ट्रेन के कोच में जगह न होने पर यात्री जनरल कोच, स्लीपर कोच, एसी थ्री टायर के शौचालय में कब्जा कर लिया। शौचालय के अंदर सामान रखकर यात्री बैठ गए। इतना ही नहीं स्लीपर कोच और एसी कोच की गैलरी में चादर बिछाकर लेट गए। आरक्षित यात्रियों को शौचालय जाने में काफी दिक्कत हुई और गैलरी से निकलना मुश्किल हो गया। यात्री कोच में चलने वाले टीटीई को तलाश कर रहे थे।लेकिन कोई टीटीई नहीं मिला। 

पीलीभीत स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू
कोहरे के कारण शाहजहांपुर से पीलीभीत को दोपहर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन रेल प्रशासन ने बंद कर दिया था। लेकिन शुक्रवार से डाउन और अप लाइन की स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिली है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटना में वीडियो ग्राफर और दुकान मालिक की पत्नी की मौत

ताजा समाचार

LLB Exam 2025 : 14 परीक्षा केन्द्रों पर वकालत की परीक्षा आज से, शामिल होंगे 21,603 परीक्षार्थी 
इटावा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार दोस्तों को रौंदा, दो की मौत, दो गंभीर घायल; सभी जन्मदिन मनाने के बाद लौट रहे थे घर 
Ayodhya News : 61 गेहूं क्रय केंद्रों के लिए 5 लाख बोरे कराए गए उपलब्ध 
कानपुर में आर्डिनेंस कर्मी के पुत्र समेत तीन युवाओं ने दी जान; फंदे से शव लटके देख परिजनों के उड़े होश
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में फिर सांडों के आतंक ने निगल ली दो जिंदगियां, एक घायल |
Kanpur: भाई! गंगा में नहाकर आज सारे पाप धुल जाएंगे; टल्ली होने के बाद कारोबारी का इकलौता बेटा उतरा नहाने, चली गई जान