सस्ते OTT की तलाश हुई खत्म, 400 से भी कम में लें तीन महीने के सब्सक्रिप्शन का पूरा मजा
.png)
DORPLAY App : OTT प्लेटफॉर्म के महंगे चार्जिस से हर कई बड़ा ही परेशान हैं। ऐसे में अगर कोई सिरीज या मूवी देखनी हो तो उनकी सेकेंड कॉपी का वेट किया जाता हैं पर अब आपकी यह परेशानी भी दूर हो जाएगी। सस्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस पाने अब सुनहरा मौका मिल रहा है। इसकी कीमत 400 रुपए से भी कम है। यानी की अब आप 400 से भी कम की कीमत में 20 OTT प्लेटफॉर्म्स के पूरे मजें 90 दिनों तक ले सकते हैं।
मार्केट में उतरा नया हीरो
OTT प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नया प्लेयर आया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम है DorPlay। DorPlay App को आप आसानी से प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस एंटरटेनमेंट ऐप को Streambox ने लॉन्च किया है। ये ना केवल 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स बल्कि 300 से ज्यादा TV चैनल्स का एक्सिस देता है।
DorPlay App पर ये OTT प्लेटफॉर्म्स मौजूद?
DorPlay प्लेटफॉर्म पर आपको Sony LIV, Zee5, Lionsgate Play, Sun Nxt, Aha, Disney+Hotstar, Discovery+, ETV Win, Fancode, Chaupal, Dollywood Play समेत और कई दूसरे OTT का एक्सेस मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी का कहना है कि DorPlay App पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा। आपको बता दें कि यूनिवर्सल सर्च का फीचर DorPlay में दिया गया है। जिसकी वजह से OTT के कंटेंट को एक ही जगह पर सर्च कर उसे देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को एंड लेस स्क्रॉलिंग और सर्चिंग से छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं ट्रेंडिंग और अपकमिंग जैसे सेक्शन से यूजर्स पहले से ही नए कंटेंट को लेकर अपडेट होंगे। आप लेटेस्ट कंटेंट्स से अपडेट इन फीचर्स की मदद से सर्च कर पाएंगे और अपने पसंद के कंटेंट को उसकी कैटेगरी के मुताबिक भी सर्च कर पाएंगे।
DorPlay पर ये है सब्सक्रिप्शन की कीमत
DorPlay का सब्सक्रिप्शन आप मात्र 399 रुपये देकर ले सकते हैं। यूजर्स को सर्विस 399 में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Flipkart से इस OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस खरीद सकते हैं। इसका एक कूपन फ्लिपकार्ट से खरीदने पर तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। जिससे आप इस प्लेटफॉर्म में लॉगइन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ेः भाषा विश्वविद्यालय में छात्रा से सरेआम रैगिंग, मारने की दी गई धमकी