IND vs ENG 2nd ODI : कटक वनडे में विराट कोहली की वापसी, वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू...देखें प्लेइंग 11
कटक। भारत और इंग्लैंड के बीच ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। अब वो इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। भारत ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव की जगह विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है। कोहली चोट के कारण पहले एकदिवसीय मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। कुलदीप को आराम दिया गया है।इंग्लैंड ने भी तीन बदलाव करते हुए मार्क वुड, जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन को एकादश में शामिल किया है।
वरुण चकवर्ती का डेब्यू
कटक वनडे मुकाबले में भारत की ओर से दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी भाग ले रहे हैं, जिनका ये वनडे डेब्यू मुकाबला है। वरुण को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कैप दी।
Debut 🧢 ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Varun Chakaravarthy will make his first appearance for #TeamIndia in an ODI ✨
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/TRah0L7gh9
पिच सूखी नजर आ रही -जॉस बटलर
बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर कहा कि पिच सूखी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आज के मैच के लिए टीम में तीन बदलाव हैं। गस एटकिंसन, मार्क वुड और जेमी ओवर्टन की टीम में वापसी हुई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम आज भी पिछले मैच जैसा ही प्रदर्शन करने उतरेगी, नागपुर में अय्यर और गिल दोनों के प्रदर्शन की रोहित ने तारीफ की। रोहित ने कहा कि यह काली मिट्टी की पिच है, उन्हें यह नहीं पता कि पिच में गति कितनी है लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती चली जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव है। विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती आज खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bowl first 👍
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4tmuipNAO0
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
ये भी पढे़ं : पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराना वास्तविक चुनौती
