Firozabad Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया शिकोहाबाद क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को लेकर लिखी हुई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की तीन टीमें शातिर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में सक्रिय थी।

शनिवार रात को मुखबिर की सूचना के अनुसार मैनपुरी रोड पर गिरिराज कोल्ड स्टोर के पास बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तभी बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पड़ी।

मौके पर पुलिस ने घायल बदमाशा को गिरफ्तार लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र भागीरथ सिंह निवासी थाना जैथरा आगरा बताया गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद किए गए। इसके अलावा दस हजार 600 रुपये भी बरामद किये गये है।

घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा उसके अन्य साथियों के विषय में भी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार राजकुमार के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद

 

संबंधित समाचार