फतेहपुर में खड़े ट्रक में पीछे से घुसी थार, दो की मौके पर मौत...तीन की हालत गंभीर 

फतेहपुर में खड़े ट्रक में पीछे से घुसी थार, दो की मौके पर मौत...तीन की हालत गंभीर 

फतेहपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के पास सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 रविवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास पर आरटीओ ऑफिस के पास तेज रफ्तार चार पहिया थार सामने खड़े ट्रक पर पीछे से भिड़ गई। ट्रक व थार की भिड़ंत इतनी तेज थी की थार के परखच्चे उड़ गए। थार पर सवार पांच लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि मैनपुरी और कासगंज के रहने वाले सभी लोग थार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह लखनऊ बाईपास के समय पहुंचे कि सामने खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गए।

इस दौरान अमन व राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनमोल, चिराग व काव्य गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से इस स्थान पर ट्रक खड़ा किए हुए था। सुबह तेज रफ्तार थार कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज क्षतिग्रस्त कार को रास्ते से बाहर हटवाया जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। वहीं पुलिस ने मृतको के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।