Barabanki News : हुनर को तलाशने में जुटा है राष्ट्रीय कला मंच, समापन समारोह में युवा कलाकार सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar: बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने कहा कि युवा कलाकारों के हुनर को तलाशने में राष्ट्रीय कला मंच की अहम भूमिका है। इसके जरिए भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संजोने एवं संवारने में मदद मिलेगी। बीएसए रविवार को राष्ट्रीय कला मंच के तत्वाधान में स्थानीय वारिस चिल्ड्रंस एकेडमी इंटर कॉलेज में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने अभाविप के कार्यकर्ताओं को राष्ट्र का ध्वज वाहक कहा।आरएसएस के सह विभाग प्रचारक अमरजीत ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र प्रथम का भाव लिए देश सेवा में जुटना होगा।

अभाविप के नगर अध्यक्ष घनश्याम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रांत संयोजक कुसुम कनौजिया ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच युवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर उपलब्ध कराने में लगा है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को मंच से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष विजय आनंद बाजपेई ने सभी का आभार ज्ञापित किया। संचालन नगर मंत्री विकास वर्मा ने किया। नगर के एक दर्जन विद्यालयों में गत 29 जनवरी से 4 फरवरी तक निबंध, मेंहदी, पोस्टर, पेंटिंग और फैंसी ड्रेस सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 503 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। रविवार को आयोजित समापन समारोह में सभी विजेताओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सम्मानित किए गए विजेताओं में आदर्श, निधि, कीर्ति, जेबा, विभा, आस्था, माही, आनंदी, आर्या, सुजीता, प्रज्ञा, समृद्धि, आर्यन, अंशुमान, प्रभमीत कौर, शिव कुमारी और मधु आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश शुक्ला, विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा, पीजे पाण्डेय, आदर्श सिंह, योगेश सिंह, श्यामजीत, आयुष, भूपेंद्र, जय, स्तुति, प्रांसी, श्रुति, ईशा, शिवानी, जिज्ञासा, रितेश, नेहा, मानसी और सोलंकी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, नहीं हुई पहचान

संबंधित समाचार