रामपुर: आयकर विभाग की टीम ने राणा शुगर मिल 84 घंटे खंगाले अभिलेख

रामपुर: आयकर विभाग की टीम ने राणा शुगर मिल 84 घंटे खंगाले अभिलेख

शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद की राणा शुगर मिल में आयकर विभाग की चल रही जांच चौथे दिन पूरी हुई। हालांकि, जांच में क्या मिला यह किसी को कुछ नहीं पता। मिल परिसर में कर्मचारियों के चेहरे उतरे हुए थे। कोई भी बात करने को तैयार नहीं था। गुरुवार सुबह 6 बजे आई टीम में शामिल अधिकारी रविवार शाम 5:30 बजे अपनी-अपनी गाड़ियों से 15-15 मिनट के अंतराल से मिल परिसर से निकल गए। इसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की गाड़ियां भी मिल से रवाना हो गईं।
 
गुरुवार तड़के गाड़ियों में सवार होकर आई आयकर विभाग की टीम पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शाहबाद के करीमगंज स्थित राणा शुगर मिल पहुंची थी। जबसे टीम मिल में ही डेरा जमाए हुए थी और दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही थी। रविवार को 84 घंटे तक जांच करने के बाद टीम मिल से रवाना हुई। आयकर विभाग की टीम जांच में शामिल दस्तावेज के साथ जरुरी अभिलेख अपने साथ ले गई है। आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े बड़े घोटालों की जांच की है। अधिकारियों ने मिल से जुड़े बैंक खातों, टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की भी जांच की। वहीं, इस छापे में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने मिल अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल फोन वापस कर दिए। लेकिन टीम के जाने के बाद भी कर्मचारियों ने मोबाइल फोन ऑन नहीं किए।

महिला अधिकारियों की टीम भी रही शामिल
राणा शुगर मिल में पहले दिन आयकर विभाग की आठ-दस गाड़ियां दाखिल हुईं। इसके बाद जांच में शामिल दस्तावेजों को लेकर गाड़ियां आती-जाती रहीं। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम में महिला अधिकारियों की टीम भी शामिल रही। किसी को शक न हो इसके लिए सबसे पहले उनकी गाड़ी को रवाना किया गया।  

जांच में क्या रहा, किसी को कुछ नहीं पता 
आयकर टीम के जाने के बाद मिल परिसर में मौजूद कर्मचारियों के चेहरे उतरे हुए थे। कोई भी कर्मचारी कुछ बताने को तैयार नहीं था। उनसे जांच के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह सब बड़े स्तर का मामला है। यहां के अलावा मिल मालिक के अन्य प्रतिष्ठानों पर भी छापे लगे हैं। जांच में क्या रहा टीम कुछ बताकर नहीं गई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, चालक की मौत...गुस्साए लोगों ने किया पथराव