लखनऊ: ADG एलओ अमिताभ यश STF टीम के साथ पहुंचे प्रयागराज, 12 फरवरी तक महाकुंभ में करेंगे कैम्प

लखनऊ: ADG एलओ अमिताभ यश STF टीम के साथ पहुंचे प्रयागराज, 12 फरवरी तक महाकुंभ में करेंगे कैम्प

लखनऊ, अमृत विचार। महाकुंभ में आगामी त्योहारों पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था को और भी चौकस करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने एसटीएफ के अधिकारियों के साथ सोमवार को प्रयागराज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभाल लिया है।

12 फरवरी को माघ मास की पूर्णिमा है,जबकि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार है। इन दोनों त्योहारों पर महाकुंभ में श्रृद्धालुओं की अधिक संख्या में भीड़ जुटने की प्रबल संभावना है,जिसके मद्देनजर मेला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक रुप से प्रबंध करने में जुटा है। सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ प्रयागराज जनपद के सीमावर्ती जिलों के भी अफसरगण शामिल हुए। बैठक में महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। 

मौनी अमावस्या को हुए महाकुंभ में हादसे को देखते हुए अधिकारीगण इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त करने में लगे है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी एलओ अमिताश् यश को प्रयागराज भेजा गया है। बताया जाता है कि सोमवार को दिन में ही एडीजी एलओ श्री यश अपने स्टाफ आफीसर विकास त्रिपाठी के साथ प्रयागराज पहुंच गये। उनके साथ एसटीएफ के एसएसपी भी अपनी टीम के साथ प्रयागराज पहुंच चुके हैं। इन अधिकारियों को 12 फरवरी तक प्रयागराज में कैम्प करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें-