कासगंज: स्वच्छ भारत मिशन लक्ष्य के करीब, 11692 के सापेक्ष बन चुके 7992 शौचालय
कासगंज, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के तहत वर्ष 2024 25 में दिए गए लक्ष्य 11992 के सापेक्ष अब तक 7992 शौचालय बन कर तैयार हो चुके हैं। इससे ग्रामीणों को लाभ मिला है। शेष लक्ष्य को भी जल्द पूरा करने की बात कही जा रही है। पात्र लाभार्थियों को दो किस्तों में 12 हजार रुपए खातों में शौचालय बनवाने के लिए भेजने का प्रावधान था।
शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत ऐसे परिवार, जिनके पास शौचालय नहीं थे, उन्हें 12000 की धनराशि देकर शौचालय बनवाए गए थे। इसके बावजूद जो परिवार छूट गए थे, उन्हें लाभान्वित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन फेज टू शुरू किया था। इसके तहत वर्ष 2024- 25 में 11992 शौचालय बनाने का लक्ष्य जिले को शासन ने दिया था।
शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत में पात्रों को चयन करने के बाद प्रत्येक ग्रामीण के खाते में दो किस्तों में 12000 रुपए भेजे गए। प्रत्येक किस्त 6000 की थी। लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजे जाने के बाद ग्रामीण शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था, हालांकि कई ग्रामीणों ने शौचालय को दी गई धनराशि खातों से निकाल ली, लेकिन निर्माण नहीं कराया।
बाद में जिला पंचायत राज विभाग ने शक्ति की तो कुछ लाभार्थियों ने अपने-अपने शौचालय बनवा लिए। विभागीय आंकड़ों के अनुसार दिए गए 11992 शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 8992 शौचालय बनवाकर तैयार हो चुके हैं, यही नहीं, इनकी टैगिंग रिपोर्ट होने की बात भी कही जा रही है। विभाग ने दावा किया है कि जल्द ही दिए गए लक्ष्य को पूर्ण कर दिया जाएगा।
कई ग्रामीणों ने शौचालय में भरी कंडे व लकड़ी
शासन भले ही ग्रामीणों को शौचालय बनवाने व उसका उपयोग करने को जागरूक कर रहा हो, लेकिन ग्रामीण मानते ही नहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई शौचालय का उपयोग ही नहीं किया जा रहा है, उन्होंने शौचालयों में कंडे व लकड़ी भर ली है, कुछ ग्रामीणों ने अपने शौचालय ही पूर्ण नहीं कराए हैं, ऐसे में शासन की मंसा पूरी होती नहीं दिख रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता की आवश्यकता है।
स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के तहत जनपद को वर्ष 2024 25 में 11992 शौचालय बनवाने का लक्ष्य मिला था। इसके साथ-साथ अब तक 8992 शौचालय बनाकर तैयार हो गए हैं। उनकी जीओ टैगिंग भी हो चुकी है। शेष लक्ष्य को जल्द पूरा पूर्ण कर लिया जाएगा ग्रामीण शौचालय का उपयोग करें ताकि शासन की मंशा पूरी हो सके- देवेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज्य अधिकारी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया 20 तोला सोना समेत 50 हजार नकदी
