लखीमपुर खीरी: डीटीआर सीमा के नजदीक नेपाल पुलिस ने युवक से तेंदुए की खाल की बरामद
पलियाकलां, अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) सीमा से दो किलोमीटर दूर धनगढ़ी (नेपाल) के एक होटल में मुखबिर की सूचना पर नेपाली पुलिस ने छापा मारा और कमरे की तलाशी ली। इस दौरान एक युवक के पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई है। नेपाली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
धनगढ़ी बाजार में बस अड्डे के निकट एक होटल में ठहरे 26 वर्षीय नरेश साउथ रुका हुआ था। मुखबिर ने नेपाली पुलिस को सूचना दी कि होटल में ठहरे युवक के पास एक तेंदुए की खाल है। सूचना पर नेपाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कमरे की तलाशी ली तो उसमें तेंदुए की खाल बरामद हुई। खाल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ नेपाली मुद्रा आंकी गई है। पुलिस ने खाल सहित पकड़े गए युवक को सुदूर पश्चिम प्रदेश प्रहरी कार्यालय कैलाली नेपाल के सुपुर्द कर दिया गया है। बरामद खाल सहित पकड़े गए युवक से नेपाल पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि भारत -नेपाल सीमा पर बहने वाली मोहाना नदी में इन दिनों पानी काफी कम होने से दोनों देशों के नागरिकों के अलावा बाघ, तेंदुआ, हाथी, नीलगाय, हिरन आदि वन्य पशु आसानी से एक देश से दूसरे देश की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। लोगों को आशंका है कि कहीं बरामद खाल वाले तेंदुए के साथ भी तो ऐसा ही हुआ है।
