कन्नौज में इत्र व्यापारी के यहां GST और इन्कम टैक्स की संयुक्त टीम ने मारा छापा: पुलिस बल भी तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की भारी भरकम टीम ने सुबह-सुबह छापा मारा। व्यापारी के घर पहुंचने पर जब परिवार ने गेट नहीं खोला तब अफसरों ने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया।

इस दौरान कारोबारी के परिवार की अफसरों से नोंकझोक भी हुई। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी है। फिलहल अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और मीडिया से दूरी बनाये रखी।

शहर के सरायमीरा-कन्नौज मार्ग पर मोहल्ला अशोक नगर स्थित पं चंद्रवली एंड संस (पुरानी फर्म) में इत्र का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। देश के नामी गिरामी पान मसाला, तंबाकू के अलावा अन्य सुगंधित उत्पादों में इत्र की सप्लाई होती है। बुधवार की सुबह पुरानी फर्म पर आयकर विभाग की टीम पहुंची।

एक ही कैंपस में छह भाइयों सुबोध दीक्षित, अतुल दीक्षित, मनोज दीक्षित, विपिन दीक्षित, राम व श्याम दीक्षित के घर व कारखाना है। बताया जाता है कि आयकर विभाग को इनके खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसके बाद अफसरों ने दस्तावेज व वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू की। यह भी बताया जा रहा है कि इत्र कारोबारी भाइयों के कोल्ड स्टोरेज, होटल पर भी टीम पहुंची और यहां भी दस्तावेज खंगाले। जांच के दौरान किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी।

मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी टीम ने जमा करवा लिये। टीम ने सभी फर्मों के गेट बंद करवा दिए थे और भारी पुलिस बल निगरानी में लगा था। उधर, आयकर विभाग के छापे की खबर मिलते ही शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

तमाम बड़े इत्र कारोबारी अपने कारखाने बंदकर इधर-उधर हो लिये। पं चंद्रवली एंड संस के गेट के बाहर भी तमाम लोगों की भीड़ जुटी रही, लोग कार्रवाई के बारे में मौजूद मीडिया कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास करते रहे। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीमें जांच में जुटी हुयी थी। वहीं स्थानीय अधिकारी भी कुछ भी बताने में असमर्थता जता रहे हैं। 

कई जिलों से पहुंचे हैं अफसर

इत्र कारोबारी भाइयों के यहां कई जिलों से करीब एक सैकड़ा गाड़ियों से आयी आयकर टीम ने जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि नोएडा, इटावा, मुजफ्फरनगर, कानपुर, लखनऊ के अलावा कई अन्य जिलों से आयकर अफसरों की टीम पहुंची। इतने बड़े पैमाने पर कई जिलों से आयी अफसरों की टीम से लोग हैरान हैं। स्थानीय आयकर अधिकारी कुशाग्र प्रताप ने बताया कि उनको छापे संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

GST Raid Kanpur

 

संबंधित समाचार