‘India’s Got Latent’ show: रणबीर इलाहाबादिया समेत सात को महिला आयोग का नोटिस 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली, अमृत विचारः राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट यू-टयूब पर प्रसारित ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां प्रसारित करने पर नोटिस जारी किया है। जजों के पैनल में शामिल पांच सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यू-ट्यूबर समेत सात लोगों को व्यक्तिगत रूप से 17 फरवरी को अपने मुख्यालय में पेश होने के निर्देश दिये हैं। 

महिला आयोग ने बुधवार को बताया कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के जिस एपिसोड में की गई टिप्पणियों को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है, उसके जजों के पैनल में शामिल सभी लोगों को कल इस आशय के नोटिस जारी किये गये। नोटिस के अनुसार महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने यू-ट्यूब पर प्रसारित इन आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियों पर गहरी चिंता प्रकट की है। इस शो में शामिल रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी तथा निर्माता तुषार पूजारी और सौरभ बोथरा को नोटिस जारी किए गए हैं। 

नोटिस में कहा गया है कि शो में प्रसारित की गयी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है। इसको देखते हुए श्रीमती राहटकर ने इस पर सुनवाई करने का फैसला किया है, इसलिए सभी प्रतिभागियों को 17 फरवरी को आयोग के नई दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेः Film VD12: विजय देवरकोंडा की मूवी में सुनाई देगी जूनियर NTR की आवाज, देखें Video

संबंधित समाचार