शाहजहांपुर: मकान से नकदी समेत लाखों का जेवरी चोरी, घर लौटी महिला तो टूटा मिला ताला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक महिला के घर से नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय महिला कांट क्षेत्र में अपने गांव गई हुई थी, घर लौटने पर उसे जानकारी हुई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चोरों की सुरागरसी शुरू कर दी है। 

रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला तहवरगंज निवासी विधवा ऋषिरानी ने बताया कि वह यहां पर एक साल से रह रही है। 9 फरवरी की शाम पांच बजे वह अपने गांव मोहनपुर थाना कांट गई थी। उसकी दोनों बेटियां भी साथ में गई थी। वह अपने मकान में ताला बंद करके गई थी। वह अगले दिन साढ़े तीन बजे कांट से अपने घर तहवरगंज आयी। उसने देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। वह कमरे में गई तो देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

विधवा ने चौक कोतवाली को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर सिपाहियों के साथ मौके पर गए थे और जांच की। पीड़िता ने बताया कि चोर सोने का हार, चार कंगन, दो सोने की झुमकी, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी पायल, कमर बिछुआ, चार जोड़ी बेटियों की पायल, चांदी की चोटी, 50 हजार रुपये, मोबाइल, गैस सिलेंडर ले गए है। पुलिस ने अज्ञात में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की सुरागरसी में लगी है।

संबंधित समाचार