Barabanki News : पिकप से टकराई बाइक दंपत्ति समेत चार घायल
बाराबंकी, अमृत विचार : हैदरगढ़ बाराबंकी संपर्क मार्ग स्थित सीएचसी कोठी के समीप ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पिकप से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दंपत्ति व उनके बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सीएचसी कोठी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर मजरे सरसा गांव निवासी बाइक सवार शिवशरन अपनी पत्नी आरती, पुत्र शिवांश व पुत्री शिवांगी के साथ बाइक से बुधवार दोपहर घर लौट रहा था। तभी क्षेत्र के ही हैदरगढ़ बाराबंकी संपर्क मार्ग स्थित सीएचसी कोठी के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही पिकअप से बाइक सवार टकरा गया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे सभी चोटहिल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएससी कोठी में भर्ती कराया।
हादसे की सूचना पर पहुंचे हलका दरोगा संजय कुमार ने घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया है। चिकित्सक के मुताबिक युवक के पैर में काफी चोट आई है। पुलिस पिकअप व ट्रक की खोज करने में जुटी हुई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि घायलों का उपचार कराया जा रहा। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
एक माह बाद नहर में मिला युवक का शव
नगर निगम लखनऊ में कार्यरत कर्मी का शव शारदा नहर में मिला। करीब एक माह पहले वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। तबसे उसकी कोई खबर नहीं मिली। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देवा क्षेत्र के ग्राम पीड़ निवासी विजय कुमार रावत उम्र (35) गत 17 जनवरी की सुबह नगर निगम लखनऊ ड्यूटी करने निकला था। देर रात होने के बावजूद वह घर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता न लगने पर निराश पत्नी रीना रावत ने 22 जनवरी को देवा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। तभी से पुलिस और परिजन तलाश में जुटे थे।
करीब एक माह बाद बुधवार की दोपहर एक बजे विजय रावत का शव देवा क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत आउटर रिंग रोड की सर्विस पर स्थित मानसी मोटर्स के पास शारदा नहर में देखा गया। राहगीरों की सूचना मिलने पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि शव मिलने के बाद उसकी पत्नी रीना रावत ने अपने पति का शव होने की पुष्टि की और शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर तहरीर दी जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
बाइक की टक्कर से बच्चा व किशोरी घायल
क्षेत्र के सधुवापुर गांव के पास एक बाइक ने पैदल जा रहे 9 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा और बाइक पर सवार किशोरी दोनों घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब इब्राहिमाबाद निवासी अमित कुमार अपनी बहन मनीषा को बाइक पर लेकर जा रहा था।
उसी दौरान सधवापुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव का रहने वाला 9 वर्षीय अभिनव, जो रामानंद का पुत्र है, पैदल जा रहा था। सधवापुर गांव के निकट बाइक की टक्कर से दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के चालक देशराज और ईएमटी वासुदेव मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट ले गए। वर्तमान में दोनों घायलों का वहां इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- State Level Senior Women Hockey Championship : लखनऊ व बिजनौर का मैच टाई,रेलवे ने मऊ को दी शिकस्त
