Lucknow News : चुनाव आयोग का पुतला फूंकने वाले पूर्व प्रदेश सचिव पर प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar : विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग का पुतला फूंकने और नारेबाजी के आरोप में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव के खिलाफ गौतमपल्ली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी के साथ कई सपा कार्यकर्ता भी शामिल थे। जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर दरोगा के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई। बीच सड़क पर पुतला फूंके जाने से राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली पंकज कुमार अम्बस्त ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बंदरियाबाग चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह वह पुलिस टीम नाग विक्रमादित्य चौराहे के पास मौजूद था। इसी दौरान सपा कार्यालय के बाहर कुछ लोग जमा होकर पुतला फूंकते हुए नारेबाजी करने लगे। सूचना पर चौकी प्रभारी आदित्य सिंह प्रशिक्षु दरोगा अजय पाल और सिपाही मनीष के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन करने पर पता चला कि चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया है। प्रदर्शन की अगुआई मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सुधाकर यादव उर्फ सुधाकर अहीर कर रहा था।

चौकी प्रभारी ने बिना अनुमति के प्रदर्शन पर रोक की बात कही तो सुधाकर और उसके साथ मौजूद कार्यकर्ता उग्र होकर गाली-गलौज करने लगे। बीच सड़क पर पुतला फूंके जाने से राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा और यातायात बाधित हुआ। किसी तरह पुलिस ने पुतला से आग बुझाई। पुलिस ने अधजले पुतले को सीलकर कब्जे में लेने के साथ ही गौतमपल्ली थाने में सुधाकर यादव और अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें-ज्योतिष बनकर वृद्धा के गहने लेकर भागे उचक्के : विपत्ति आने और अनुष्ठान के बहाने रोका, सुंघाया नशीला पदार्थ

संबंधित समाचार