ज्योतिष बनकर वृद्धा के गहने लेकर भागे उचक्के : विपत्ति आने और अनुष्ठान के बहाने रोका, सुंघाया नशीला पदार्थ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar : मड़ियांव के सेंट जोजफ स्कूल स्थित उर्मिला हॉस्पिटल के पास फल खरीद रही वृद्धा को दो व्यक्तियों ने रोका। परिवार पर विपत्ति आने की बात कहते हुए अनुष्ठान करने की बात कही। फिर नशीला पदार्थ सुंघा कर वृद्धा के गहने, मोबाइल और पर्स लेकर फुर्र हो गए। होश में आने के बाद घर लौट कर वृद्धा ने बेटे को आपबीती बताई। बेटे ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अलीगंज सेक्टर- निवासी अमित गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मां शांति गुप्ता बाजार गई थी। उर्मिला हॉस्पिटल के पास शांति फल खरीदने लगी। इस बीच दो युवक गए। शांति को देखते ही युवकों ने कहा कि आपके घर में समस्याएं हैं। हम ज्योतिष जानते हैं। अनुष्ठान करने से समस्या का निदान हो सकता है। वरना बड़ी विपदा आएगी। शांति ने उनकी बात को नजर अंदाज करते हुए आगे बढ़ गई।

कुछ दूर पहुंचते ही युवक पीछे से आए। एक युवक ने नशीला पदार्थ सुंघाया। जिससे शांति को कुछ होश नहीं रहा। मौका पाकर ठगों ने दो अंगूठी उतार ली। इसके साथ ही शांति का मोबाइल और पर्स भी लेकर उचक्के फरार हो गए। शांति ने घर पहुंचकर आपबीती बेटे को बताई। अमित ने डॉयल-112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यौन शोषण पीड़िता को गर्भपात कराने का अधिकार

 

संबंधित समाचार