Kanpur: श्रद्धालुओं की आवाजाही से स्टेशनों पर उमड़ा जन सैलाब, भीड़ संभालने में सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने, हर प्लेटफार्म रहा फुल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान माघी पूर्णिमा पर स्टेशनों पर चौतरफा श्रद्धालुओं की भीड़ टूटी। हर प्लेटफार्म खचाखच रहे। फुट ओवरब्रिज व सीढ़ियों पर भी पैर रखने की जगह नहीं रही। रस्सा टीमें, क्यूआरटी, पीएसी, आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे कर्मी की मुस्तैदी हर कोने पर रही। आवाजाही के कारण सुबह-शाम और रात में भीड़ संभालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूटे। दिन में कुछ राहत रही। बुधवार शाम से वापसी के कारण विभिन्न रूटों पर स्पेशल मेमू रवाना की गई। 
 
माघी पूर्णिमा पर रूटीन, महाकुंभ और मेला स्पेशल सहित 129 ट्रेनों से श्रद्धालु प्रयागराज गए। इसमें 46 मेला स्पेशल भी रहीं। सेंट्रल से 28 और गोविंदपुरी से 18 मेला स्पेशल से श्रद्धालु प्रयागराज गए। अमृत स्नान के लिए मंगलवार देर रात 12 बजे से ही सेंट्रल व गोविंदपुर स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। यह सिलसिला बुधवार दिनभर चला। शाम से वापसी की भीड़ आने पर प्लेटफार्म फुल रहे। 

प्लेटफार्म 3 से 7 तक रस्सा टीमें मुस्तैद रहीं। वहीं क्यूआरटी, पीएसी, आरपीएफ व जीआरपी ने मोर्चा संभाला। ट्रेनों से उतारने व बैठाने के साथ सुरक्षा के बीच गतव्य को रवाना किया। सेंट्रल परिक्षेत्र की सीसीटीवी से निगरानी के साथ निकास व प्रवेश द्वारों पर विशेष सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे। वहीं फुट ओवरब्रिज और सीढ़ियों पर सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने नजर रखी। 

दिल्ली, झांसी, फर्रुखाबाद रूटों पर चलाई मेमू रैक 

अमृत स्नान करके लौटे श्रद्धालुओं की भी बीच-बीच में भीड़ आती रही। जिससे स्टेशन पर जमावड़ा लगता देख दिल्ली, झांसी व फर्रुखाबाद रूटों पर मेमू रैक रवाना की गई। रूटीन व स्पेशल ट्रेनों से भी श्रुद्धालु गतव्य को रवाना हुए। जिसे जहां सीट मिली बैठ गया। जरनल टिकट लिए श्रद्धालु एसी कोचों में सवार हो गए। वहीं आरक्षित टिकट लेकर यात्री भटकते रहे। 

मेडिकल कैंप में बढ़ाया स्टाप 

प्लेटफार्म नंबर एक पर मेडिकल कैंप में बुधवार को अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया। स्टेशन अधीक्षक ने मेडिकल कैंप में अचानक भीड़ पहुंचने की संभावना से महिला व पुरुष स्टाफ बढ़ाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को बिना परेशान स्वास्थ्य लाभ मिल सके। 

होल्डिंग एरिया में बसें रहीं तैयार 

वापसी में लौटे श्रद्धालुओं को तत्काल ट्रेन की सुविधा न मिलने पर प्लेटफार्म एक के पीछे होल्डिंग एरिया में बसें खड़ी कराई गई हैं। जिससे श्रद्धालु उनका लाभ ले सके। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जिस रूट के श्रद्धालु जाना चाहते हैं, उस पर रूट पर तत्काल बस भी रवाना की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: फांसी पर लटका मिला शव, परिजन बोले- पति और ससुरालीजन इसलिए कर रहे थे परेशान...

 

संबंधित समाचार