पप्पू को मिली नई जिंदगी, शाहजहांपुर में पहली बार टीबी से ग्रस्त कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

शाहजहांपुर, अमृत विचार: वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने टीबी से ग्रस्त कूल्हे का प्रत्यारोपण कर पप्पू को नया जीवनदान दिया है। ऑपरेशन के बाद पप्पू की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आया। अब वह न केवल उठने-बैठने में सक्षम हैं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ चल-फिर भी सकते हैं।
शाहजहांपुर निवासी मरीज पप्पू रोरा (20) चार वर्षों से कूल्हे की टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी ने उनकी जिंदगी को बेहद कठिन बना दिया था। उठना, बैठना, और चलना उनके लिए असंभव सा हो गया था। शाहजहांपुर एवं आसपास के कई जिलों में परामर्श लेने के उपरांत भी उन्हें किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली।
आखिरकार, उन्होंने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में आशा की किरण देखी और यहां के हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक शुक्ला से परामर्श लिया। डॉ. मयंक शुक्ला ने उनकी स्थिति को गंभीरता से समझा और तत्काल उपचार शुरू किया। इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक शुक्ला और उनकी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिव्यांश, डॉ. शिवम, . क्षितिज और डॉ. नवनाथ ने अंजाम दिया।
इस ऑपरेशन के दौरान शाहजहांपुर में पहली बार टीबी से ग्रस्त कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया, जिससे पप्पू की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ। ऑपरेशन के बाद पप्पू की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आया। अब वह न केवल उठने-बैठने में सक्षम हैं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ चल-फिर भी सकते हैं। पप्पू का नया जीवन इस बात का प्रमाण है कि सही उपचार और समर्पित चिकित्सकों की बदौलत किसी भी बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज और यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पप्पू को नया जीवन दिया। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग में कूल्हे की हड्डी एवं घुटने का प्रत्यारोपण जैसे जटिल ऑपरेशन उत्तम विधि से एवं उचित दरों पर किए जाते हैं। आयुष्मान योजना से यहां हर तरह के ऑपरेशन कराने की उपलब्धता भी प्राप्त है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मकान से नकदी समेत लाखों का जेवरी चोरी, घर लौटी महिला तो टूटा मिला ताला