Kannauj में स्कूल वैन में पीछे से घुसी कार, 10 बच्चों समेत 12 लोग हुए घायल, तीन कानपुर रेफर, हरियाणा से कुंभ स्नान करने जा रहा था परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। जिला अस्पताल के पीछे हाईवे पर स्कूली वैन में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वैन में सवार 10 बच्चे व कार सवार दो लोग घायल हो गये। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन गंभीर घायल बच्चों को कानपुर रेफर कर दिया गया। 

गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन में जिला अस्पताल के पीछे हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे वैन पलट गई। वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। इस पर आसपास के लोग पहुंच गये। दुर्घटना में अनीष (06) पुत्र लालू, आयु(07) पुत्र संतोष, आयशा सिंह (07) पुत्री शाहव लाल, शहजल (07) पुत्री धर्मेंद्र, ध्रुब (10) पुत्र सुनील, प्रिंस (08) पुत्र अनूप, अंशुमान (07) पुत्र जगमोहन, आयुषी (07) पुत्री परशुराम, दुर्गा (05) पुत्री धर्मेंद्र के अलावा एक अन्य बच्चा घायल हो गये। यह सभी बच्चे सदर कोतवाली के गांव फिरोजपुर तारन के निवासी हैं। यह सभी रितुकला के निजी स्कूल में पढ़ते हैं। इन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने अनीष, आयुष व आयशा सिंह को कानपुर रेफर कर दिया। दो बच्चे ध्रुव व प्रिंस भर्ती हैं। 

वैन चालक धर्मेंद्र पुत्र राम औतार निवासी फिरोजपुर तारन कोतवाली कन्नौज के भी चोट आई। दुर्घटना में कार सवार परिणित (11) पुत्र सुमित, प्रियंका (32) पत्नी सुमित निवासी निशातबाद थाना सदर जनपद बाला हरियाणा घायल हुए। इनको भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। दुर्घटना की जानकारी पर सीओ सदर कमलेश कुमार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि सुमित कुमार पत्नी व बच्चों के साथ कार से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। दूसरी ओर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे भी घायल बच्चों से मिलीं और हाल लिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: HBTU में छात्रों का हंगामा, वीसी दफ्तर का किया घेराव, कुलपति पर परीक्षा न देने का लगाया आरोप, की नारेबाजी

 

संबंधित समाचार