Bareilly: वैलेंटाइन वीक में क्यों टूटे दिल! जिन लोगों ने की लव मैरिज, वही मांग रह तलाक
बरेली, अमृत विचार: वैलेंटाइन वीक में जहां तमाम जोड़े साथ रहने की कसमें खा रहे हैं, वहीं प्रेम विवाह करने वाले जोड़े अपने साथी के साथ से मुक्त होने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को परिवार परामर्श केंद्र में तीन ऐसे जोड़ों की काउंसलिंग की गई जिन्हें प्रेम विवाह करना रास नहीं आया। इनमें काउंसिलिंग के बाद दो की फाइल बंद कर दी गई जबकि एक में तारीख दी गई है।
सुभाषनगर की महिला ने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है। उसने छह साल पहले घर के पास में ही रहने वाले युवक से प्रेमविवाह किया था। मायके में ही पति के साथ रहती थी लेकिन अब उस पर शराब और गलत संगति के साथ रोज-रोज मारपीट का आरोप लगा रही है।
युवक का आरोप था कि उसकी पत्नी तलाक इसलिए लेना चाहती है क्योंकि उसके प्रेम संबंध अब किसी और के साथ हो गए हैं। उसने उससे गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली है, इसीलिए उससे तलाक मांग रही है। दोनों की सहमति पर कोर्ट में तलाक लेने पर समझौता हुआ।
नवाबगंज की युवती ने भी अपने प्रेमी से 2023 में परिवार की रजामंदी से विवाह किया। अब उसने पति पर दहेज मांगने और शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तलाक का मामला दायर कराने की मांग की। युवक ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी है, जो प्रेम विवाह था।
युवती के घर वालों की रजामंदी से शादी से एक साल पहले से वे लोग साथ रह रहे थे। अब तक सबकुछ ठीक था, लेकिन अब कुछ महीने से युवती के अपने मायके के पास रहने वाले युवक के साथ संबंध हो गए हैं। इसलिए वह उस पर झूठे आरोप लगाकर तलाक मांग रही है। इस मामले में अगली तारीख दे दी गई।
आठ साल साथ रहे, बच्चा भी हुआ अब होना है अलग
शेरगढ़ के रहने वाले युवक की शादी आठ साल पहले पास के गांव की युवती से हुई। युवक ने बताया, शादी के बाद पता चला पत्नी मानसिक मंदित है। शादी के समय उसने ज्यादा जांच नहीं की थी। दोनों का एक बच्चा भी है, लेकिन अब वह पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। बोला, उसका भरोसा नहीं कि घर में उसकी गैरमौजूदगी में वह क्या करेगी। बच्चा उसके घरवाले पाल लेंगे। इस मामले में शादी का सामान वापस देने पर समझौता हुआ। दोनों पक्षों में शादी के दौर हुए खर्च की राशि वापस देकर पत्नी को साथ न रखने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: आयकर छापा...रामसेवक का मकान सील, लैपटॉप समेत कई दस्तावेज लेकर लौटी टीम
