Barabanki News : पुलिस अभिरक्षा से अपहरण का आरोपी फरार, मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लेकर गई थी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : किशोरी के अपहरण का आरोपी गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उसे मेडिको लीगल के लिए थाने से सीएचसी ले जाया गया था। मुल्जिम फरार होने की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस बल को अलर्ट कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई पर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था। 

बताते चलें कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की किशोरी का अपहरण कर लिया गया था। बुधवार की शाम ही पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए किशोरी को बरामद कर लिया वहीं अपहरण का आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गुरुवार को पुलिस की अभिरक्षा में आरोपी विशाल 20 पुत्र जितेन्द्र निवासी राजापुर को को दोपहर मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिवेदीगंज ले जाया गया। यहां पर थोड़ी ढील पाकर आरोपी विशाल वहां से फरार हो गया।

मुल्जिम गायब देख मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। आरोपी का पीछा किया गया पर वह नहीं मिला। इसकी सूचना थाने पर पहुंची तो हड़कंप मच गया। बात ऊपर तक गई तो आरोपी की धरपकड़ के कड़े निर्देश दिए गए। पुलिस बल आरोपी को तलाश करने में जुट गया हालांकि देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका था। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अपहरण का आरोपी सीएचसी से फरार हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : रुपया उधार लेकर खरीदनी पड़ी दवाई तब किसान ने रची खुद के अपहरण की साजिश

संबंधित समाचार