अमित शाह का आज बरेली में चेंजओवर...जाएंगे हल्द्वानी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली से हल्द्वानी के गोलापार जाते हुए त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर चेंजओवर करेंगे। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरफोर्स स्टेशन से सर्किट हाउस और उत्तराखंड सीमा पर पुल भट्ठा तक अफसरों को तैनात किया गया है। कार से जाने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया गया है।

डीएम रविंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अमित शाह शुक्रवार को 2.15 बजे न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली से बीएसएफ के विमान से त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे। यहां से 3.05 बजे बीएसएफ के हेलीकाप्टर से हल्द्वानी के गोलापार के लिए रवाना होंगे।

शाम 5.50 बजे गोला पार से एयरफोर्स स्टेशन लौटेंगे और पांच मिनट बाद चेंज ओवर कर नई दिल्ली चले जाएंगे। जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त अमित शाह के दौरे के दौरान कानून और शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से कई मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 1 लाख रुपये हड़पने और छेड़छाड़ करने पर फंसे वरिष्ठ डाक अधीक्षक, महिला ने कराई FIR

संबंधित समाचार