Bareilly: 1 लाख रुपये हड़पने और छेड़छाड़ करने पर फंसे वरिष्ठ डाक अधीक्षक, महिला ने कराई FIR
बरेली, अमृत विचार: वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने प्रमोशन दिलाने के नाम पर महिला डाक कर्मी से एक लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर जातिसूचक गालियां देते हुए महिला कर्मी के साथ छेड़खानी की। शिकायत पर पुलिस ने वरिष्ठ डाक अधीक्षक समेत दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लखनऊ के एक डाकघर में तैनात महिला कर्मी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह काफी समय पहले कानपुर डिवीजन में तैनात थी। इसी दौरान खराब स्वास्थ्य के कारण छह महीने तक वह काम पर नहीं जा सकी। उसने मेडिकल रिपोर्ट भी लगाई। आरोप है कि बावजूद सक्षम अधिकारी ने छह महीने के कार्यकाल को अकार्य दिवस घोषित कर दिया।
आरोप है कि कानपुर परिक्षेत्रीय कार्यालय में तत्कालीन निदेशक विनोद कुमार सिंह ने सबकुछ ठीक कराने और प्रमोशन दिलाने के लिए एक लाख रुपये लेकर चैंबर में बुलाया। आरोप है कि वहां विनोद सिंह ने छेड़खानी की। कर्मचारी अब्बास अली ने भी उसे धमकाया। रुपये वापस मांगे तो गलत कार्य करने का दबाव बनाया। विनोद ने बरेली में अपने घर आकर बात करने के लिए कहा।
बुधवार को महिला कर्मी विनोद सिंह से रुपये लेने के लिए सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित उनकी कॉलोनी में गई। आरोप है कि विनोद ने उसके घर आने का विरोध किया और जातिसूचक गालियां दीं। उसे भगा दिया। इस दौरान उनके साथ टेंपो ड्राइवर राकेश वर्मा मौजूद था। दोबारा यहां आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुभाषनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विवेचना में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसे आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: करोड़ों रुपये से बनी सड़कों की हालत हुई खराब, केबल बिछाने के लिए कर दीं बर्बाद
