चार साल से सरकारी दफ्तरों के लगा रहे थे चक्कर, कानपुर DM ने 1 घंटे में कराया निस्तारित, दिव्यांग बोले- डूडा ने सामान्य वर्ग में किया शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान रावतपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार सिंह राठौर ने शिकायत किया कि 100% दिव्यांग है और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आते हैं लेकिन डूडा द्वारा उन्हें गलती से सामान्य वर्ग में शामिल कर लिया गया। 

जिससे वह पीएम आवास योजना (शहरी ) के अंतर्गत महावीर नगर एक्सटेंशन में प्रॉपर्टी की समस्त किस्त समय से जमा करने के बाद भी आज तक रजिस्ट्री नहीं करा पाया।

dm kanpur 11111111
 इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित PO, डूडा को दिव्यांग को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के एक घंटे बाद ही सर्वेश कुमार सिंह राठौर को पिछड़ा वर्ग इस श्रेणी में शामिल कर लिया गया। प्रार्थी का आरोप है कि इस काम के लिए उसे चार साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े।

ये भी पढ़ें- कानपुर कलेक्ट्रेट में DM के पास शिकायती पत्र लेकर पहुंचे दंपति: पति को गुटखा देख डीएम ने डाटा, पत्नी भी बाेली- घर में कई बार झगड़ा हुआ...

संबंधित समाचार