Kanpur News: UP Board परीक्षा के प्रश्न पत्र आए: स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखे गए, कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र गुरुवार को शहर आ गए। इन्हें कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सुरक्षा में पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी तैनात किए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में ऑनलाइन निगरानी केंद्र बनाया गया है। केंद्र में 12 कंप्यूटरों को 123 परीक्षा केंद्रों में लगे सीसी कैमरों से जोड़ा गया है। प्रत्येक कंप्यूटर से 11 से 12 केंद्रों की निगरानी की जा रही है। 

शुक्रवार को सीएसए कृषि विवि के कैलाश भवन में डीएम की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा तैयारी की समीक्षा होगी। डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि 10वीं में 2.50 लाख व 12वीं में 2.40 लाख उत्तर पुस्तिकाएं पहले ही आ चुकी हैं।

आईएससी बोर्ड परीक्षा शुरू 

आईएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) 12वीं बोर्ड की परीक्षा जिले में गुरुवार से शुरू हो गईं। पहले दिन दोपहर की पाली में दो से पांच बजे के बीच पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों ने बताया पेपर आसान रहा।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2025: लवर्स-लेन में लिपटी हैं, न जाने कितनी लव स्टोरी, अंग्रेज जोड़े ही बिताते थे समय

संबंधित समाचार