लखीमपुर खीरी: चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार युवक का कटा गला, घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर में डॉन बॉस्को स्कूल के निकट नहर पटरी पर स्कूटी सवार एक युवक के गले में चाइनीज माझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

शहर की मौर्या कॉलोनी निवासी योगेश रस्तोगी (25) अपने किसी काम से डॉन बॉस्को स्कूल नहर पटरी पर जा रहा था। नहर पर रास्ते में अचानक चाइनीज मांझा गले पर आने से उसका गला कट गया, इससे वह स्कूटी समेत नहर पटरी पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वजह से उसके हाथ, पैर और सिर में भी कई जगह चोटें आई हैं। वह काफी समय तक मौके पर बेसुध हालत में पड़ा रहा। जब आसपास के लोगों ने देखा तो उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए। होश आने पर उसने परिवार वालों को हादसे की खबर दी। 

इस पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिवार वालों का कहना है कि प्रशासन ने चाइनीज मांझे की रोक के लिए कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है। मकर संक्रांति के समय चाइनीज मांझे के साथ पकड़े गए लोगों को बिना कार्रवाई छोड़ा जाने से शहर में चीनी मांझे की बिक्री अभी भी हो रही है। 

शहर में इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन प्रशाससन चाइनीज मांझा विक्रेताओं पर कोई लगाम नहीं कस पा रहा है। घायल योगेश के भाई हिमांशु रस्तोगी ने इसकी शिकायत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा से भी की हैं। उन्होंने अफसरों से कहा कि चाइनीज मांझा विक्रेताओं और इसके प्रयोग करने वालों पर प्रशासन ऐसी कार्रवाई करें, जो लोगों के लिए नजीर बने।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: डिटर्जेंट कंपनी के सेल्समैन को पीटा, पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया

संबंधित समाचार