फिरोजाबाद में श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, दो महिलाओं की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फिरोजाबाद (उप्र)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा भेज दिया गया है। 

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कार चालक को अचानक झपकी आ गई जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से जा टकराई। उन्होंने बताया कि हादसे के पीड़ित दिल्ली के रहने वाले हैं। 

उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सुरेंद्र कॉलोनी बुराड़ी, संत नगर निवासी सुमित का परिवार कार से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गया था। बृहस्पतिवार की शाम परिवार दिल्ली के लिए लौट रहा था। शाम को उनकी गाड़ी मटसेना थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे से जब गुजर रही थी तभी अचानक चालक को झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। 

एसपी ने बताया कि इसके बाद कार पलट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जिनके नाम आशा देवी और मीरा देवी हैं। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- Firozabad Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

संबंधित समाचार